साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में वापस कराये 7.20 लाख
Mau News - रानीपुर में साइबर टीम ने एक पीड़ित के खाते में 7 लाख 20 हजार रुपये वापस कराने में सफलता पाई। पीड़ित ने सेकेंड हैंड वाहन खरीदने के लिए ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ था। जालसाज ने लक्जरी गाड़ी सस्ते दाम पर देने...
रानीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना रानीपुर के कुशल निर्देशन में साइबर टीम ने फ्राड हुए 7 लाख 20 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में सफलता पाई है। सोमवार को पीड़ित को थाने बुलाकर खाते में पैसा वापस कराने का प्रमाण पत्र सौंपा। रानीपुर थाना क्षेत्र के मंडुसरा ग्राम सभा निवासी अजीत सिंह ने सेकेंड हैण्ड वाहन खरीदने के लिए आनलाइन सम्पर्क किया। जालसाज ने बताया की वह न्यू ब्रांड की लक्जरी गाड़ियां सस्ते रेट में उपलब्ध करायेगा। इसी झांसे में आकर पीड़ित ने जालसाज के ऊपर विश्वास करते हुए उसके अकाउंट में 8 लाख 80 हजार भेज दिये। काफी दिनों बाद भी जब लक्जरी गाड़ी उपलब्ध नहीं करायी गई तब जाकर पीड़ित को ठगी होने का आभास हुआ। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर आवेदक के खाते में 7 लाख 20 हजार रुपये वापस करा दिये। वहीं अभी इस मामले में जांच जारी है। सोमवार को साइबर टीम ने पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण पत्र सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।