Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCyber Police Recover 1 44 Lakh Fraudulently Taken by Fake Officer

साइबर टीम ने पीड़ित को रुपये कराए वापस

Mau News - मऊ। घोसी साइबर पुलिस टीम ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित के भाई को जेल भेजने की धमकी देकर 1 लाख 44 हजार रुपये की ठगी की। पीड़िता मधुरलता यादव ने शिकायत की थी। साइबर टीम ने मेहनत से यह राशि वापस कराई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 22 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
साइबर टीम ने पीड़ित को रुपये कराए वापस

मऊ। थाना घोसी साइबर पुलिस टीम ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित के भाई को जेल भेजने के नाम पर फ्राड किए 1 लाख 44 हजार रुपये खाते में वापस कराया। पीड़िता मधुरलता यादव पत्नी संजय यादव निवासी नदवासराय ने शिकायत किया था कि फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उसके भाई को जेल भेजने के नाम पर फ्राड करते हुए खाते से 1 लाख 44 हजार रुपया धनराशि ले लिया था। साइबर टीम ने कठिन परिश्रम करते हुए पीड़िता मधुर लता यादव के खाते में फ्राड किए गए 1 लाख 44 हजार रुपए धनराशि को वापस कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें