Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCRPF Soldier s Tragic Death Heartfelt Farewell at Cremation Ground

सीआरपीएफ जवान का मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार

Mau News - दोहरीघाट के रेवली नरहरपुर निवासी सीआरपीएफ जवान गुड्डू सिंह ने आत्महत्या की। उनके शव का पोस्टमार्टम के बाद मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके बेटे प्रभांजन ने मुखाग्नि दी। इस घटना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 3 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ जवान का मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के रेवली नरहरपुर निवासी सीआरपीएफ जवान के शव का पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में मुक्तिधाम पर किया गया। मुखाग्नि पुत्र प्रभांजन कुमार सिंह ने दिया। इस दौरान सबकी आंखें नम रहीं। वहीं दूसरे दिन भी मां और पत्नी सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल था। थाना क्षेत्र के नरहरपुर निवासी 42 वर्षीय गुड्डू सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह ने बीते सोमवार की पंखे के हुक में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव घर पहुंचा। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी शशि सिंह, छह वर्षीय बेटे प्रांजल, और मां सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल था। मंगलवार की देर शाम गमगीन माहौल में दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम के शवदाह स्थल पर अंतिम दाह संस्कार किया। बेटे प्रांजल ने नम आंखों से मुखाग्नि दी, जिसे देख सभी की आंखें नम हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें