क्रिकेट में वाराणसी, रुद्रपुर, आजमगढ़ और देवरियां की टीमें जीतीं
एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन परिवार मऊ ने जीवन राम छात्रावास में खेल महोत्सव का आयोजन किया। दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी, रुद्रपुर, आजमगढ़ और देवरिया की टीमों ने जीत हासिल की। सेमीफाइनल और...
मऊ। एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन परिवार मऊ की ओर से जीवन राम छात्रावास के मैदान में खेल महोत्सव का आयोजन चल रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी, रुद्रपुर, आजमगढ़ और देवरियां की टीम ने जीत दर्ज किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम के कैप्टन को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच पांच नवम्बर को खेला जायेगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच आजमगढ़ और वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी की टीम 10 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच पंजाब-11 और रुद्रपुर की टीम का मुकाबला हुआ। जिसमें रुद्रपुर देवरिया 9 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच आजमगढ़ और सागर-11 के बीच हुआ। जिसमें आजमगढ़ की टीम ने 46 रन से मैच जीत लिया। चौथा मैच मऊ-11 और देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया की टीम ने मऊ 11 को 9 विकेट से हराकर जीत प्राप्त किया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 5 नवम्बर तक चलेगा। एयर इंडिया खेल प्रोत्साहन परिवार के सदस्य और पूर्व विधायक विजय राजभर ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पांडेय, सत्यमित्र सिंह, अभिषेक सिह, सुनील यादव, विनोद गुप्ता विष्णु राजभर, सुनील दुबे सोनू, आलोक गुप्ता, रामा यादव, वॉयसआर्टिस्ट सौरभ, दिलीप पांडेय, ओमकार सिंह सत्यम सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।