महंगाई के विरोध में माकपा ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बेलगाम, बेतहासा वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कचहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 23 Feb 2021 03:21 AM
share Share

मऊ। निज संवाददाता

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बेलगाम, बेतहासा वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कचहरी में जोरदार प्रदर्शन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित मॉग पत्र जिलाधिकारी सौंपा।

माकपा के जिला मंत्री शेर मुहम्मद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पहले ही माहमारी के चलते बेरोजगारी तथा आय छिनने की भारी तकलीफे झेल रही जनता की तकलीफे और बढ़ाने का ही काम कर रही है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। ईंधन की कीमतों में रोज हो रही बढ़ोत्तरी के चलते देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल का दाम 90 रुपये प्रतिलीटर का आकड़ा पार कर चुका है। इस रफ्तार से पेट्रोल के दाम से 100 रूपये का आकड़ा पार करने में अब ज्यादा दिन नहीं लगेंगे। किसान सभा के नेता विरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार और तेल कम्पनियॉ, इस बढ़ोत्तरी को यह कहकर सही ठहराने की कोशिश कर रही है कि विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गये हैं। लेकिन वास्तव में यह दावा एकदम झूठा है। तेल के दाम के इस कमरतोड़ बोझ के पीछे सबसे बड़ा कारण है पेट्रोल उत्पादों पर केन्द्र सरकार का अनाप सनाप टैक्स वसूल करना। प्रदर्शन करने वालों में रामअवतार सिंह, बुनकर नेता शमशुलहक चैधरी मजदूर नेता शिवाकान्त मिश्रा, श्रांगुर चैहान, जयहिन्द राजभर अब्दुल अजीम खॉन, परसुराम, छोटू सिंह, सरवन चैहान, रामलाल यादव, गीता देवी, रामपदारथ सिंह चैहान, हाफीज फैयाज, अब्दुल हफीज, रामसुरत प्रजापति, रोधन चैहान, अखण्ड प्रताप सिंह, रविन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें