बड़ागांव में अतिक्रमण हुई भूमि का कराया चिह्नांकन
Mau News - घोसी के बड़ागांव उत्तरी वार्ड में एक किसान द्वारा नगर पंचायत की भूमि पर किए गए अतिक्रमण के मामले में कोर्ट ने कार्रवाई की। नगर पंचायत और राजस्व कर्मियों ने जेसीबी से सीमांकन किया और किसान को दो दिन में...
घोसी। तहसील अंतर्गत नगर पंचायत घोसी अन्तर्गत आने वाले बड़ागांव उत्तरी वार्ड में एक किसान की ओर से नगर पंचायत की भूमि पर किए गए अतिक्रमण के मामले में गुरुवार को कार्रवाई हुई। कोर्ट के आदेश पर नगर पंचायत और राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर जेसीबी से सीमांकन कराया। साथ ही अतिक्रमणकर्ता को दो दिन के अंदर अतिक्रमण को खाली करने का नोटिस जारी किया। नगर पंचायत की भूमि बड़ागांव उत्तरी वार्ड में स्थित है और उसी के ठीक बगल एक किसान का चक है। दोनों के खाता व गाटा संख्या अलग-अलग हैं। किसान ने गलत तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया। नगर पंचायत ने खाली करने का नोटिस दिया और अतिक्रमण खाली कराने पहुंची तो अतिक्रमणकर्ता ने विरोध किया और न्यायालय में वाद दाखिल कर गलत तथ्यों के आधार पर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। नोटिस जारी होने के बाद काउंटर में नगर पंचायत ने भूमि का साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए अपना पक्ष रखा। प्रपत्रों का अवलोकन करने के बाद न्यायालय ने नगर पंचायत के पक्ष में निर्णय देते हुए किसान को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।