विधायक निधि मामले में 20 को अगली सुनवाई
एमपी- एमएलए मामलों की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह की अदालत में विधायक निधि मामले को लेकर सुनवाई हुई।
मऊ। एमपी- एमएलए मामलों की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह की अदालत में विधायक निधि मामले को लेकर सुनवाई हुई। मामले में बुधवार को लेखपाल कृष्ण कुमार प्रभाकर से आरोपी के अधिवक्ता द्वारा जिरह पूरा िकया गया। जबकि मामले में मृत पूर्व सदर विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध मामला अबेट हो चुका है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 नवम्बर की तारीख मुकर्रर की। गौरतलब तलब हो कि मृत पूर्व िवधायक मुख्तार अंसारी और अन्य के विरुद्ध थाना सरायलखंसी में विधायक निधि के दुरुपयोग का मामला पंजीकृत हुआ था। इस मामले में मुख़्तार अंसारी ने विधायक रहते अपने विधायक निधि से लाखों रुपए सरवां स्थित बैजनाथ महाविद्यालय िदए थे। जांच में विद्यालय की खतौनी फर्जी पाई गई थी। वहीं दक्षिण टोला थाना के शस्त्र लाइसेंस मामले में भी सुनवाई हुई। इस मामले में आरोप है कि मुख्तार अंसारी द्वारा विधायक रहते आधा दर्जन लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने के िलए अपने लेटरपैड पर अनुशंसा की गई। जबकि जांच में सभी के पते फर्जी पाए गए थे। मामले में मुख्तार अंसारी सहित सभी के िखलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था। वहीं पूर्व सदर विधायक मुख्तार अंसारी की मृत्यु के कारण उनके विरुद्ध मामला अवेट कर दिया गया है। शेष आरोपियों पर मामला अदालत में चल रहा है। न्यायालय द्वारा मामले में अगली सुनवाई की ित िथ 20 नवंबर नियत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।