Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCourt Hearing on Gangster Case Related to MLA Fund Misuse Involving Mukhtar Ansari

गैंगस्टर मामले में 18 दिसम्बर को होगी सुनवाई

Mau News - मऊ में एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में विधायक निधि मामले की सुनवाई हुई। अगली सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामला समाप्त हो चुका है, जिन पर विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 5 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

मऊ। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की अदालत में विधायक निधि मामले के बाद लगे गैंगस्टर को लेकर सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई के लिए 18 दिसम्बर की तिथि नियत किया गया। जबकि मामले में मृत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध मामला समाप्त हो चुका है। गौरतलब हो कि विधायक रहते मुख्तार अंसारी और अन्य के विरुद्ध थाना सरायलखंसी में विधायक निधि के दुरुपयोग में धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था। मामले में मृत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर आरोप था कि उन्होंने विधायक रहते अपने विधायक निधि से लाखों रुपए सरवां स्थित बैजनाथ महाविद्यालय को दिया था। जांच में विद्यालय की खतौनी फर्जी पायी गयी थी। मामले में मुख्तार अंसारी सहित अन्य को आरोपी बनाया था। साथ ही साथ मामले के बाद सरायलख्ांसी थाने में इन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें