Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCourt Hearing in Double Murder Case Mukhtar Ansari s Charges Dropped After Death

दोहरे हत्याकांड के गैंगस्टर मामले में 24 को सुनवाई

Mau News - मऊ में मंगलवार को एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की अदालत में रामसिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड के गैंगस्टर मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 24 फरवरी निर्धारित की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 12 Feb 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
दोहरे हत्याकांड के गैंगस्टर मामले में 24 को सुनवाई

मऊ। एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की अदालत में मंगलवार को रामसिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड के गैंगस्टर मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष से आपत्ति दाखिल किया गया, इसके उपरांत कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तिथि नियत किया। मामले में मुख्तार अंसारी की मौत होने के कारण उनके विरुद्ध मामला समाप्त कर दिया है। बताते चलें कि थाना दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत पुराना आरटीओ कार्यालय के सामने मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह मौर्य और उनके गनर सिपाही सतीश कुमार की सरेआम हत्या कर दी गई थी। मामले में मृत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था, लेकिन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके विरुद्ध मामला कोर्ट द्वारा समाप्त कर दिया है। मंगलवार को एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष की तरफ से आपत्ति दाखिल करने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की मुकर्रर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें