दुकान से आभूषण चोरी के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार
Mau News - मधुबन के चौक नुरूल्लाहपुर में 4 फरवरी को आभूषण की दुकान से सोने की अंगूठी और कान का झाला चुराने के आरोपित पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 18 हजार 900 रूपए बरामद किए। दोनों आरोपितों को...

मधुबन। थाना क्षेत्र के चौक नुरूल्लाहपुर स्थित आभूषण की दुकान से विगत चार फरवरी को दिन में आभूषण की खरीदारी करने के बहाने आभूषण चोरी के आरोपित पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात में पुलिस को यह कामयाबी भैरोपुर के समीप से मिली। तलाशी के दौरान से इनके पास से 18 हजार 900 रूपए बरामद हुए। पुलिस ने दोनों पति पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय किया। उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस सुग्गीचौरी में गश्त कर रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर दुर्गा मंदिर भैरोपुर पहुंचे। यहां पेड़ के पास दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जिनकी जांच करने पर उन दोनों के पास से 18 हजार 900 रूपए बरामद हुआ। सख्ती से पूछने पर अपना नाम घोसी थाना के वार्ड नंबर एक कस्बा निवासी दीपक सोनकर और मीरा सोनकर पति-पत्नी के रूप में बताया। उन्होंने बताया कि वह दोनों राजू चौक नुरूल्लाहपुर के आभूषण की दुकान से बीते 4 फरवरी को तीन बजे सोना खरीदने के बहाने धोखे से सोने की एक अंगूठी व कान का झाला लगभग 12 ग्राम वजन चुरा लिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।