Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsCorruption in Minor Cleaning Funds in Surajpur Farmers Suffer

निरीक्षण के बाद भी माइनर की नहीं बदली तस्वीर

Mau News - सूरजपुर में सिकड़ीकोल माइनर की सफाई के नाम पर विभागीय पैसे का गलत इस्तेमाल हो रहा है। जलशक्ति मंत्री और अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद माइनर की सफाई नहीं हुई है। किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 29 Nov 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

सूरजपुर। दोहरीघाट विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकड़ीकोल माइनर सफाई के नाम पर विभागीय पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी माइनर की अबतक सही से सफाई नहीं हुई। माइनर घास-फूस से पटी हुई है। पंद्रह दिन पहले मुख्य अभियंता गंडक गोरखपुर विकास कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज बलिया अशोक कुमार सिंह एवं शारदा सहायक के चीफ प्रभाकर राव ने निरीक्षण कर साफ-सफाई का निर्देश दिया था। इसके बाद भी सूरजपुर-सिकड़ीकोल माइनर की साफ-सफाई अबतक नहीं हुई। सिर्फ जेसीबी दौड़कर सफाई की इतिश्री कर ली गई है। भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मनोज मेघवाल ने बताया कि जलशक्ति मंत्री एवं उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी अवर अभियंता एवं ठेकेदार को कोई असर नहीं पड़ा। सिर्फ सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की गई है, जबकि हर साल किसान परेशान रहता है। माइनर सफाई नहीं होने से किसान के खेत में पानी नहीं पहुंचता है। वहीं, जो पहले की नालियां बनी है उसमें सिल्ट जमा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें