ठैचा के गोदाम घाट पर पक्का पुल के लिए उठी मांग
Mau News - समाजसेवी निसार अहमद ने ग्राम पंचायत ठैचा में टौंस नदी के गोदाम घाट पर पक्का पुल बनाने की मांग विधानसभा में उठाई। इस प्रयास से विधायक तूफानी सरोज ने मामले को विधानसभा में उठाया, जिससे पुल का निर्माण...

पहसा। प्रमुख समाजसेवी निसार अहमद ने विकास खण्ड रतनपुरा की ग्राम पंचायत ठैचा में टौंस नदी के गोदाम घाट पर पक्का पुल बनवाए जाने के सम्बन्ध में विधानसभा सदस्य तूफानी सरोज को पत्र लिखकर इसे विधानसभा में उठाए जाने की मांग की थी। समाजसेवी निसार अहमद के इस प्रयास से विधानसभा सदस्य तूफानी सरोज ने मामले को विधानसभा में उठाया। जिसकी वजह से पक्का पुल बनाए जाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास का शुभारंभ हो गया है। जिससे रतनपुरा प्रखंड के नागरिकों में भारी उत्साह व्याप्त है। ठैचा का गोदाम घाट ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी महत्व का स्थान रखता है। इस घाट पर बने पीपा पुल से गाजीपुर, बलिया और मऊ जनपद के लोगों आवागमन होता है। लेकिन बरसात के दिनों में पीपा पुल हटा लिए जाने के कारण नांव ही सहारा बनती है। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रतनपुरा प्रखंड के ठैचा स्थित गोदाम घाट पर तत्कालीन घोसी विधायक विजय राजभर के प्रयास से पीपा पुल का निर्माण कराया गया। परंतु बरसात के पहले ही पूल को हटा लिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। क्योंकि सबसे ज्यादा असुविधा बरसात के दिनों में होती है। जब नदी में उफान आता है। पक्का पुल बन जाने से रतनपुरा प्रखंउ के पिंडोहरी , लसरा, पीपरसाथ, सिधवल, खिल्ला, बीबीपुर, नगवां ग्राम सभा, वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर जनपद के सुरवत, पाली, सीधागर अंवरा कोल इत्यादि गांवों के लोगों का बलिया और मऊ से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा। जबकि बलिया के सीमावर्ती गांव सराय भारती, मड़ई , वृंदावन, मुस्तफाबाद, कटियारी, रजमलपुर इत्यादि गांवों के लोगों का मऊ और गाजीपुर से सीधा संपर्क बन जाएगा। ठैचा का गोदाम घाट तीन जनपदों की सीमाओं को स्पर्श करता है। जिसकी वजह से ठैचा का गोदाम घाट ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी महत्व का स्थान रखता है। पक्का पुल बन जाने से गाजीपुर जनपद मुख्यालय जाने के लिए लोगों की दूरी कम हो जाएगी। जिससे समय और पैसे की बचत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।