ओवरब्रिज निर्माण को लेकर रास्ता जाम होने से लोगों को हो रही परेशानी
Mau News - मऊ , संवाददाता। बालनिकेतन पर फोरलेन ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया काफी तेज
मऊ , संवाददाता। बालनिकेतन पर फोरलेन ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया काफी तेज गति से चल रही है। निर्माण प्रक्रिया के दौरान शहर कोतवाली स्थित हनुमान मंदिर के पास बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। बैरियर लगाकर रास्ता बंद किए जाने से सदर चौक, रौजा बाजार, सिंधी कालोनी, संस्कृत पाठशाला आदि क्षेत्रों से आने वाले राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासी रवि कुमार, संदीप, अभिषेक, सुल्तान, रईस अहमद ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि रास्ता बंद होने के कारण लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी का देखते हुए अन्य मार्गों से आवागमन को सुचारु किया जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। बताते चलें कि इस मार्ग से होकर नित्य की काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है, लेकिन बैरियर लगाकर रास्ता जाम होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।