थाना समाधान दिवस में आये 152 मामलों से 10 का निस्तारण
- जिलाधिकारी और एसपी ने घोसी थाने में सुनी शिकायतें, दिये निर्देश थाना समाधान दिवस में आये मामलों से 10 काथाना समाधान दिवस में आये मामलों से 10 काथाना
मऊ, संवाददाता। जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन हुआ। जनपद के समस्त थानों पर 152 प्राप्त प्रार्थना पत्रों आए। इसमें से कुल 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया। राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण किये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना घोसी में उपस्थित रहकर जनशिकायतों को सुना। इसके समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबन्धित को निर्देशित किया।
घोसी संवाद के अनुसार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष 25 मामले प्रस्तुत किये गये। जिसमें से 17 मामले राजस्व विभाग तो 8 मामले पुलिस विभाग से प्रस्तुत हुए। सुनवाई के दौरान 25 में से एक भी मामले का निस्तारण मौके पर नहीं किया जा सका। राजस्व और पुलिस टीम गठित कर अतिशीघ्र मामलों के निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल पटेल, लेखपाल रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, दिनेश कुमार राजभर, धर्मेन्द्र कुमार राजभर, रानू कुमार बरनवाल, शरद कुमार यादव सहित राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
दोहरीघाट संवाद के अनुसार थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 17 फरियादियों ने अपनी शिकायत प्रस्तुत किया। जिसमें छह का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें अधिकांश मुद्दे पुलिस और राजस्व विभाग से सम्बंधित रहे। इस दौरान लेखपाल अरविंद पांडेय, विवेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
चिरैयाकोट संवाद के अनुसार थाना प्रागंण में शनिवार को 'समाधान दिवस' एसडीएम हेमंत चौधरी और सीओ डा.अजय बिक्रम सिंह की उपस्थिति में हुई। इसमें राजस्व से सम्बंधित कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र आये। इस दौरान मौके पर दो का निस्तारण हो पाया। जबकि शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर मौके पर भेजी गई। इस अवसर थानाध्यक्ष योगेश यादव, अपराध निरीक्षक महेन्द्र यादव, सरसेना पुलिस चौकी प्रभारी केशव राम यादव, राजस्व निरिक्षक राधेश्याम यादव, हरेन्द्र सिंह, लेखपाल विनोद गीरी, अविनाश सिंह, अमरजीत यादव, सर्वेश सिंह, शिविर चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।