पूरे दिन आकाश में उमड़ते-घूमड़ते रहे बादल
मऊ । संवाददाता मौसम का मिजाज बुधवार को दूसरे भी बदला-बदला रहा। पूरे दिन आकाश
मऊ । संवाददाता
मौसम का मिजाज बुधवार को दूसरे भी बदला-बदला रहा। पूरे दिन आकाश में बादलों का उमड़-घूमड़ होता रहा। साथ ही साथ दिनभर ठंडी हवा चलने के कारण लोगों मई माह में भीषण गर्मी व उमस से काफी राहत भी मिल गया। वहीं किसान भी मौसम खुशगवार होने के कारण खेती बारी में जुटे हुए दिखाई दिए। साथ ही साथ तापमान में गिरावट होने के कारण कोरोना काल में घर में रहने वाली महिलाओं को भी काफी राहत मिल गया।
नगर समेत ग्रामीण अंचलों में लगातार दो दिनों से मौसम काफी खुशगवार नजर आया। बुधवार को सुबह से ही आकाश में बादलों का उमड़-घूमड़ होता रहा। दो दिनों से लगातार मौसम के मिजाज में हुए परिवर्तन से लोगो को उमस व गर्मी से काफी राहत मिल गया। वहीं मौसम सामान्य होने के साथ ही किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं। दो दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण बुधवार को पूरे दिन किसान भी अपने खेतों में खेतीबारी में जुटे दिखाई दिए। उधर नगर क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा, सदर चौक, रौजा बाजार, बालनिकेतन, आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा आदि स्थानों पर लॉक डाउन के बावजूद लोग आवश्यक सामानों की खरीददारी में जुटे दिखाई दिए। वहीं कृषि विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि अभी एक-दो दिन और मौसम का मिजाज खुशगवार रहने की उम्मीद है। उधर ग्रामीण अंचल स्थित चिरैयाकोट, रतनपुरा, पहसा, कोपागंज, दोहरीघाट, कोरौली, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना आदि क्षेत्रों में भी मौसम के करवट लेने से लोगों को काफी राहत मिल गया है। रतनपुरा निवासी किसान राम दयाल, शिव प्रकाश ने बताया कि मौसम का बदला मिजाज खेती-किसानी के लिए काफी अच्छा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।