आकाश में बादलों की हुई उमड़-घूमड़

अप्रैल माह के अंतिम दिन शुक्रवार की अपरान्ह अचानक आकाश में बादलों के उमड़-घूमड़ होने के कारण तापमान में भी हल्की गिरावट आ गया। मौसम के मिजाज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 1 May 2021 03:04 AM
share Share

मऊ । निज संवाददाता

अप्रैल माह के अंतिम दिन शुक्रवार की अपरान्ह अचानक आकाश में बादलों के उमड़-घूमड़ होने के कारण तापमान में भी हल्की गिरावट आ गया। मौसम के मिजाज में अचानक परिवर्तन होने के कारण लोगों को उमस व गर्मी से भी निजात मिल गया। जबकि अचानक आकाश में बादलों के उमड़-घूमड़ करने से जिन किसानों के फसल की कटाई अभी तक नहीं हो पाया है, उनके माथे पर पसीना आ गया।

वैसे तो अप्रैल में तीखी धूप व उमस के कारण लोगों का काफी बुरा हाल हो गया था। लेकिन शुक्रवार की अपरान्ह साढ़े बारह बजे के करीब अचानक आकाश में बादलों के उमड़-घूमड़ करने और हल्की हवा बहने से लोगों को उमस व गर्मी से काफी राहत मिल गया। जबकि जिन किसानों के फसलों की कटाई अभी तक नहीं हो पाया था, उनके माथे पर चिंता की लकीर खिंच गया था। दोहरीघाट निवासी किसान रामभगत सिंह, जयराम यादव, सुबाष कुमार ने बताया कि अचानक मौसम में परिवर्तन से किसानों की दिलों की धड़कन बढ़ गया था। लेकिन आकाश में सिर्फ बादलों के उमड़-घूमड़ करने के बाद बारिश नहीं होने से काफी राहत रहा। वरना अगर बारिश हो जाता तो काफी नुकसान उठाना पड़ता। उधर हल्की ठंडी हवा बहने व आकाश में बादलों के उमड़ घूमड़ करने से तापमान में भी थोड़ी गिरावट हो गया, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिल गया और बाजार में भी चहल-पहल काफी बढ़ गया। शहर क्षेत्र के रौजा बाजार, सदर चौक, संस्कृत पाठशाला, डीएवी स्कूल, मिर्जाहादीपुरा, आजमगढ़ मोड़, गाजीपुर तिराहा, रोडवेज, भीटी, रेलवे क्रासिंग, सिंधी कालोनी आदि स्थानों समेत ग्रामीण अंचल स्थित दोहरीघाट, पहसा, रतनपुरा, हलधरपुर, कोपागंज, चिरैयाकोट, मधुबन, कोरौली, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना आदि स्थानों पर तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही लोगों की चहल-कदमी काफी बढ़ गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें