Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊCleanliness Drive Initiated in Dohrighat Officials Call for Daily Participation

बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

दोहरीघाट में बीडीओ रमाकांत और ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय राजू ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सभी को श्रमदान करने और स्वच्छता की शपथ दिलाने का आह्वान किया। स्वच्छता को जीवन का अभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 03:11 PM
share Share

दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक परिसर में बुधवार को बीडीओ रमाकांत और ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय राजू ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को फसल बनाने बनाने के लिए प्रतिदिन श्रमदान करने का आह्वान किया। इस दौरान ब्लॉक कर्मियों सहित अन्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों से कपड़े या जूट को झोले इस्तेमाल का करने का आग्रह किया।

बीडीओ रमाकांत ने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे घर, सड़क तक के लिए जरूरी है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारा दोहरीघाट स्वच्छ एवं सुंदर बने। हमारे कर्मचारियों का काम केवल कार्यालय में बैठकर कार्य करना नहीं होता है, बल्कि साफ-सफाई का भी विशेष महत्व है। इसलिए सभी कर्मचारियों के दिमाग में यह भावना नहीं विकसित होनी चाहिए कि सफाई सिर्फ सफाई कर्मचारी की ही जिम्मेदारी है। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय राजू ने कहा कि सभी के जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है। जन्म लेते ही स्वच्छता शुरू हो जाती है। स्वच्छता को हम अपने स्वभाव में डालें, इसकी आदत बनाएं। इस दौरान रामनरेश यादव, अखिलानन्द चौबे, प्रवीण राय, रामधीन पांडेय, अजय पांडेय, संजय यादव, ज्वाहिर चौहान, रामज्ञान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें