नगर पंचायत ने बांटे 600 डस्टबिन
मऊ में नगर पंचायत चिरैयाकोट में अधिशासी अधिकारी डॉ. सीएल तिवारी की देखरेख में 600 डस्टबिन वितरित किए गए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कचरा डस्टबिन में डालें और अतिक्रमण करने से मना किया। अगर कोई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 16 Nov 2024 02:57 PM
Share
मऊ, संवाददाता। कचरा मुक्त एवं स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर पंचायत चिरैयाकोट में अधिशासी अधिकारी डॉ. सीएल तिवारी के निर्देशन में 600 डस्टबिन दिए गए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने आम लोगों से अपील की कि कचरा डस्टबिन में ही डालें और कचरे की गाड़ी आने पर उसमें डाल दें। कहा कि जरूरत पड़ने पर अभी नगर पंचायत में और भी डस्टबिन दिए जाएंगे। साथ ही नाला और सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने से मना करते हुए चेतावनी दी। कहा कि यदि कोई भी सड़क की पटरियों और नाला पर अतिक्रमण करता है या कचरा इधर उधर फेंकता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।