डस्टबिन बांटकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
चिरैयाकोट में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी डॉक्टर सीएल तिवारी के नेतृत्व में कचरा मुक्त अभियान शुरू हुआ। नगर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे कचरा सड़क पर न फेंके। डस्टबिन वितरण की जिम्मेदारी ऋतिक...
चिरैयाकोट। नगर में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी डॉक्टर सीएल तिवारी के निर्देशन में कचरा मुक्त एवं स्वच्छ शहर अभियान के तहत कर्मचारियों ने नगर में घूम-घूम कर डस्टबिन बांटे। नगर प्रशासन ने आम लोगों से अपील किया कि कचरे को इधर-उधर न फेंके। ईओ सीएल तिवारी ने बताया डस्टबिन बांटने की जिम्मेदारी लिपिक ऋतिक त्रिपाठी, सुपरवाइजर आमिर एवं संतोष को दी गई है। आम जनता से अपील कि जाती है कि कचरा कभी भी सड़क पर ना फेकें और प्लास्टिक को अलग करके ही कचरा दें। नगर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, ताकि चिरैयाकोट को बीमारी मुक्त एवं स्वच्छ नगर बनाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।