दीवानी कचहरी के स्थापना दिवस पर हुआ हवन-पूजन
Mau News - मऊ में दीवानी कचहरी के स्थापना दिवस पर सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने पुस्तकालय भवन में पूजन-अर्चन का आयोजन किया। अध्यक्ष दारोगा सिंह और महामंत्री अजय कुमार सिंह की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।...
मऊ। दीवानी कचहरी के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बार के पुस्तकालय भवन में पूजन-अर्चन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दारोगा सिंह, महामंत्री अजय कुमार सिंह की देखरेख में पूजन-अर्चन का कार्यक्रम हुआ। महामंत्री अजय सिंह ने बताया कि आज ही के दिन दीवानी कचहरी की स्थापना हुई थी। आज सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन जिले के अधिवक्ताओं की सबसे बड़ी बार है। पूजन-अर्चन के दौरान मुख्य रूप से पूर्व महामंत्री संजय त्रिपाठी, विनोद कुमार उपाध्याय,सुनील कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। महामंत्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूजन-अर्चन का समापन सोमवार को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।