जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे पठान मोहल्ले के वाशिंदे
Mau News - नगर पंचायत चिरैयाकोट के वार्ड संख्या 11 महतवाना का पठान मोहल्ला जलनिकासी और सफाई व्यवस्था की कमी से परेशान है। नालियों का जाम होना, कूड़े का उठान न होना, और खराब हैंडपंप जैसी समस्याओं का सामना कर रहे...
मऊ। नगर पंचायत चिरैयाकोट के वार्ड संख्या 11 महतवाना का पठान मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मोहल्ले में जलनिकासी प्रमुख समस्या है। कुछ स्थानों पर बनी नालियों के ऊपर पटिया नहीं रखी गई है तो अधिकतर स्थानों पर बनीं नालिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नाली खुली होने से इसमें गिरने वाले कूड़ा आदि से जगह-जगह नाली जाम हो गई है, जिससे जल निकासी में अवरोध पैदा हो रहा है। वहीं सफाई व्यवस्था भी सही नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की है।
नगर पंचायत चिरैयाकोट के वार्ड संख्या 11 महतवाना का पठान मोहल्ला के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची। हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपनी समस्याओं को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी भी दिखी। बातचीत करते-करते लोग आक्रोशित भी हो जा रहे थे। लोगों को इस बात का मलाल है कि वर्षों से मोहल्ले में रहकर शहर की सुविधा क्या होती है? वह जान ही नहीं पाए। मोहल्लेवासियों ने बताया मोहल्ले में जलनिकासी के लिए उचित इंतजाम नहीं हो पाया है। कुछ स्थानों पर नालियां तो बनाई गई हैं, लेकिन उस रखी पटिया नहीं रखी जा सकी है। वहीं कई स्थानों पर खुली नालियां जाम हैं तो कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हालत में है, जिससे लोगों के घरों से निकलने वाला पानी जगह-जगह जाम पड़ा है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी सही नहीं होने से मोहल्ले के लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। समस्या समाधान के बाबत मोहल्ले के लोगों ने अनेक बार जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। वार्ड की समस्याओं के निराकरण मेंन तो जनप्रतिनिधि और न ही नगर पंचायत के अधिकारी गम्भीर हैं, जिसके चलते मोहल्ले के लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े का नहीं होता उठान, दुर्गंध से परेशानी चिरैयाकोट नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 महतवाना वार्ड के पठान मोहल्ला में सफाई व्यवस्था नदारद है। वार्ड के अंदर जहां सफाई के अभाव में जगह-जगह नालियां जाम हैं, वहीं कई स्थानों पर आबादी के नजदीक कूड़े का ढेर जमा है। वार्ड में सफाई कर्मी तो आते हैं, परंतु झाडू लगाते हुए फोटो खिंचवा कर फरार हो जाते हैं। यदि सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ कराई जाए और कूड़े को प्रतिदिन उठाया जाय तो लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। संक्रामक रोगों से निजात के लिए नहीं होती फागिंग चिरैयाकोट नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए खुली नालियों और जमा कूड़ों के बीच में दवाओं का छिड़काव नहीं कराया जाता है। जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। साथ ही मच्छरों के पनपने से लोगों को परेशानी होता है। ऐसे में दवा का छिड़काव नहीं हुआ तो इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी। जिससे मच्छरों के काटने से महिला, बच्चे और बूढ़े सभी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। इण्डिया मार्का हैण्डपम्प खराब होने से परेशानी चिरैयाकोट नगर के महतवाना वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में लगे जल निगम की इण्डिया मार्का हैण्डपम्प खराब होकर शो पीस बने हुए हैं। जिसके चलते गर्मी में भी हैण्डपम्प के आसपास रहने वाले लोगों को स्वच्छ और शीतल पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। जबकि इस समय पड़ रही गर्मी में शुद्ध जल की मांग बढ़ गई है। ऐसे में खराब हैंडपंप लोगों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। मोहल्लेवासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हैंडपंप को दुरुस्त करने की मांग किया है। बोले मोहल्लेवासी नगर प्रशासन सफाई कर्मचारियों पर नकेल कसता, तो मोहल्ले में जमा कूड़े का उठान समय से होता और लोगों को दुर्गंध से निजात मिल जाती। इसके साथ ही गंदगी से होने वाले संक्रमण रोग पर भी अंकुश लगता। - इमरान खान जलनिकासी के लिए बनाई गई नाली के ऊपर पटिया नहीं रखने के कारण नालियों में कूड़ा आदि गिरने से जल निकासी में अवरोध हो रहा है। ऐसे में प्रत्येक सप्ताह नालियों की सफाई जरुरी है। -दानिश खान मोहल्ले में जलनिकासी के लिए बनी नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव नहीं किया जाता है। नतीजतन दिन ढलने के बाद शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। - जुबेर खान मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं के बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ से अवगत कराया गया है। समस्याओं के बाबत अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - झन्ने खान शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वार्ड के अंदर पेयजल के लिए लगे जल निगम के इण्डिया मार्का हैण्डपम्प शो पीस बना हुआ है। नगर प्रशासन समस्या से जान बूझकर बेखबर है। - राजू मोहल्ले में अधिकतर स्थानों पर जलनिकासी के लिए बनाई गई नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पटिया भी टूट चुकी है। ऐसे में क्षतिग्रस्त नालियों को दुरुस्त कराने के साथ ही उस पर पटिया आदि रखवाने की आवश्यकता है। - अनवर खान बजट पास नहीं हो पाया वार्ड संख्या 11 महतवाना का पठान मोहल्ला में प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को कराने का प्रयास जारी है। जलनिकासी के लिए नाली बनाने और खुली नालियों पर पटिया रखने के लिए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव दिया था, लेकिन केवल आवश्वासन मिला है। बजट पास होने के बाद काम कराया जाएगा। -सुनील मौर्य, सभासद, नगर पंचायत चिरैयाकोट-मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।