खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह
बाल दिवस के अवसर पर मऊ में परिषदीय विद्यालयों के लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने चम्मच दौड़, गुब्बारा फोड़ो और टाफी दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेताओं को...
मऊ। बाल दिवस के अवसर गुरुवार परिषदीय विद्यालयों में को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बक्शीपुरा और जमालपुरा में नौनिहालों ने चम्मच दौड़, गुब्बारा फोड़ो और टाफी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई। जमालपुरा में टाफी दौड़ मे़ अमृतराज, गुब्बारा दौड़ में जया जैब और गोली चम्मच दौड़ में जैनब प्रथम रही। वहीं बक्शीपुरा को लोकेटेड आंगनबाड़ी विद्यालय में गोली दौड़ में मुस्कान तो टाफी दौड़ में नीलम अव्वल रही। बक्शीपुरा के सभी विजेता बच्चों को शैक्षिक किट और माला पहनाकर नौनिहालों की हौंसला अफजाई किया गया। एआरपी नगर चन्द्रधर राय ने कहा कि प्रतियोगिताएं और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों मे प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। हमारे लिए प्रत्येक बच्चा महत्वपूर्ण हैं। सभी को निपुण बनाना ही इन सभी योजनाओं का उद्देश्य है। बच्चों को भाषा और गणित मे लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लानी ही होगी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शशि चौधरी, संकुल प्रभारी शफीकुर्हमान, मंजूलता, फरजाना, फूलमती, अंजलि, फूलमती आंगनबाड़ी मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।