Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊCareer Guidance Fair Organized at Government High School in Uttar Pradesh

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवल में लगा कॅरिअर मेला

उत्तर प्रदेश के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवल में कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत कॅरिअर मेला आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य मुन्ना प्रसाद ने कार्यक्रम का समापन किया। बच्चों ने विभिन्न क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 24 Nov 2024 02:36 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य मुन्ना प्रसाद की अध्यक्षता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवल में कॅरिअर मेला लगा।

प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नदवल दयाशंकर यादव ने बताया कि कॅरिअर का चयन अपनी इच्छा अनुसार करें, कॅरिअर बनाने के लिए साधन से ज्यादा जरूरी संकल्प है। दृढ़ संकल्प से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान बच्चों की तरफ से कॅरिअर हब कक्ष बनाया गया। जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी घोसी रुचि सोनी ने किया। बच्चों ने चार्ट एवं मॉडल के माध्यम से दर्शाया कि हाई स्कूल शिक्षा के उपरांत अगर बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो कॉमर्स, मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हो तो जीव विज्ञान, आईटी सेक्टर में जाना चाहते हैं तो बीएससी, सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो किसी भी वर्ग से स्नातक करना होगा। कार्यक्रम का समापन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें