खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार घुसी, तीन घायल
Mau News - सोमवार की रात घोसी कोतवाली क्षेत्र में थानीदास मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार चालक प्रिंस सोनकर समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार चल रहा है, लेकिन चालक की...

अमिला। घोसी कोतवाली अंतर्गत थानीदास मोड़ के पास सोमवार की रात फोरलेन पर खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार पीछे से घुस गई। इसमें कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। थानीदास मोड़ से 200 मीटर आगे सोमवार की रात एक ट्रक की स्टीयरिंग फेल होने के चलते ट्रक डिवाइडर से टकराकर खराब हो गया। कुछ देर बाद एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से जा घुसी। हादसे में कार चालक और दो लोग घायल हो गए। घायल चालक की पहचान गोरखपुर जिले के बड़हलगंज निवासी प्रिंस सोनकर के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रिंस को अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।