Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBurglary at Jewelry Store in Ghosi Thieves Steal Cash and Jewelry Worth 14 Lakhs

सर्राफ की दुकान का ताला काटकर नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

Mau News - घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा मुंगेसर

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 23 Feb 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
सर्राफ की दुकान का ताला काटकर नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा मुंगेसर के नकटा में शनिवार की रात सर्राफ की दुकान के शटर का ताला काटकर तिजोरी से 15 हजार नकदी समेत करीब 14 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया और आराम से फरार हो गये। दुकानदार की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व पीआरवी की टीम ने जांच पड़ताल की। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

       स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के मझवारा मोड निवासी अजुल वर्मा पुत्र स्व जयप्रकाश वर्मा कोतवाली अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा मुंगेसर के नकटा में घोसी मझवारा मार्ग पर डा श्रीराम यादव के मकान में विगत कई वर्षों से श्रीकृष्ण ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति श्री वर्मा शनिवार की शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गये। रात्रि 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर का दोनों ताला काटकर दुकान के अंदर घुसे और तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखी 8 किलोग्राम चांदी, 50 ग्राम सोने के आभूषण और काउंटर में रखी 15 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया और आराम से रफूचक्कर हो गये। सुबह करीब 8 बजे जगे मकान मालिक ने दुकान का शटर खुला देखा तो दुकानदार को सूचना दी। सूचना पाकर दौड़ते भागते दुकानदार मौके पर पहुंचा और डायल 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पीआरवी व कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद दुकान के आस पास के घरों में लगे सीसीटीवी के माध्यम से घटना के अनावरण में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें