नेट क्वालीफाई कर प्रीति ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
दोहरीघाट के गोंठा निवासी प्रीति चौधरी ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रीति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंठा से प्राप्त की और विभिन्न...
दोहरीघाट(मऊ)। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा निवासी अनिल चौधरी की होनहार पुत्री प्रीति चौधरी ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। प्रीति चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा गोंठा गांव से ही हुई। वहीं 10वीं और 12वीं आर्य बालिका इंटर कॉलेज से की, जबकि स्नातक पार्वती महिला पीजी कॉलेज दोहरीघाट से और एमए बीएचयू से प्रथम श्रेणी में पास किया। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग गई। मेधावी प्रीति चौधरी ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। वहीं प्रीति की मां कुसुम देवी ने बेटी की सफलता से गदगद होकर बताई की ये शुरू से ही मेधावी रही है। प्रीति को बधाई देने वालों में लालबिहारी द्विवेदी, विपिन बिहारी द्विवेदी, डॉ. रंजना द्विवेदी, डॉ. आराधना तिवारी, रीता मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, अनिरुद्धधर द्विवेदी, राजेश यादव, सुनील त्रिपाठी, वैशाली गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।