Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBlock-Level Sports and Cultural Event for Disabled Students Held in Ranipur

जलेबी दौड़ में सुजैन और चित्रकला में शिवांगी रहीं अव्वल

Mau News - रानीपुर में विश्व दिव्यांगता दिवस से पहले ब्लाकस्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मूक-बधिर छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जलेबी दौड़ में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 26 Nov 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

रानीपुर। विश्व दिव्यांगता दिवस के पूर्व ब्लाकस्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, कम्पोजिट विद्यालय फतेहपुर रानीपुर के प्रांगण में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जलेबी दौड़ में मूक-बधिर छात्रा सुजैन परवीन प्रथम, शिवांगी द्वितीय, कुर्सी दौड़ और चित्रकला में मूक-बधिर छात्रा शिवांगी प्रथम, गोली चम्मच दौड़ में नीलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अव्वल आए सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विश्व दिव्यांगता दिवस प्रतियोगिता में पांच बच्चों ने प्रतिभाग करने के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच गोली दौड़, सुलेख प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, रस्साकसी और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षक अमरनाथ गुप्ता, संजय कुमार, शम्भू प्रसाद, प्रवीण राय, श्याम सुंदर, सच्चिदानन्द पाण्डेय, संजय तिवारी सहित दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें