Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊBallotting taking place in the counting of ballots ballots under tight security

मतगणना को लेकर हो रही बैरिकेडिंग, कड़ी सुरक्षा में मतपेटिकाएं

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अब दो मई को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है। इस बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 1 May 2021 03:04 AM
share Share

मऊ। निज संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा अब दो मई को होने वाले मतगणना को लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है। इस बीच ब्लाक क्षेत्रों में बनाये गये मतगणना स्थल पर टेबल लगाने के लिए बैरिकेटिंग की जा रही है। वहीं मतपेटियां स्ट्रांग रूम में पहुंचने से पहले ही यहां की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। प्रत्येक स्ट्रांग रूम पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह पुलिसकर्मी स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी की जा रही है।

ब्लाक मुख्यालय मुहम्मदाबाद गोहना में पब्लिक महिला शहर डिग्री कालेज बरामदपुर, रानीपुर में जनता इंटर कालेज रानीपुर, घोसी में सर्वोदय डिग्री कालेज, रतनपुरा में स्वंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र पीजी कालेज हरधरपुर, दोहरीघाट में बाबूराम कैलाशी देवी महिला पीजी कालेज व फतहपुर मंडाव में आरडी इंटर कालेज मैडम क्यूरी चिल्ड्रेन स्कूल गांगेवीर मधुबन, कोपागंज में बीएसएस महाविद्यालय पीजी कालेज लाडनपुर, परदहां में डीसीएसकेपीजी कालेज सहादतपुरा, बड़रांव में राम लगन इंटर कालेज अमिला को स्ट्राग रूम व मतगणना स्थल बनाया गया है। यहां पर शुक्रवार को बैरिकंडिंग करते हुए टेबल लगाने की व्यवस्था में कर्मचारी जुटे रहे। मतपेटियों की सुरक्षा जांचने के लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को रोस्टर भी तैयार कर दिया गया है। अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि स्ट्रांग रूम के आसपास किसी भी व्यक्ति को न आने दिया जाए। मतगणना पूरी होने तक यह फोर्स स्ट्रांग रूम के बाहर ही डेरा डालेगी।

कोपागंज संवाद के अनुसार बीएसएस महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम में 76 ग्राम सभाओं के बूथों से आई मतपेटियां जमा की गयी है। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इसके लिए स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस, एक उपनिरीक्षक सत्यनारायण प्रसाद और एक दीवान रामवीर सिंह के साथ पांच सिपाही अशोक सिंह ,मृत्युंजय यादव ,प्रशांत तोमर ,अनिल ,देव सोनकर आदि की तैनाती की गई है, जो पल-पल की गतिविधियों पर निगाह रखेगी। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा की समय समय पर सम्बंधित अधिकारियो का भ्रमण भी होता रहेगा।

मतगणना के लिए लगाये जायेंगे 49 टेबल

रानीपुर। ब्लाक क्षेत्र के जनता इंटर कालेज रानीपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जबकी 87 ग्राम सभाओं के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतपेटियों की सुरक्षा व देख रेख पुलिस के कड़े पहरा में हो रहा है। वही बताया गया की मतगणना रानीपुर जनता इंटर कालेज में होगी। ब्लाक में बड़े बाबू संजय सिंह ने बताया कि मतगणना की तैयारी चल रही है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए कुल 49 टेबल लगाये जायेंगे। जबकी एक न्याय पंचायत में 3 टेबल लागाए जायेंगे। मतगणना में केवल प्रत्याशी या प्रतीनिधि ही अंदर आएगे। सुरक्षा कर्मियों की पूरी व्यवस्था की गयी है।

------------------------

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आज

मऊ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लगाये गये मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 26 अप्रैल को आयेजित किया गया था। उक्त तिथि को अनुपस्थित एवं नये लगाये गये मतगणना कार्मिकों को एक मई को पूर्वान्ह 10 बजे से 12 बजे तक लिटिल फ्लावर स्कूल, सिकटिया में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 700 मतगणना कार्मिक उपस्थित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें