मुख्तार से हाथ मिलाने के बाद बजरंगी की बढ़ गई थी ताकत
सूबे समेत कई प्रांतों में माफिया डान के रुप में पहचान बना चुके मुन्ना बजरंगी की ताकत विधायक मुंख्तार अंसारी से हाथ मिलाने के बाद और बढ गई थी। इसके लिये मुन्ना बजरंगी ने 29 नवंबर 2005 .में...
मऊ। Mon, 9 July 2018 07:25 PM
सूबे समेत कई प्रांतों में माफिया डान के रुप में पहचान बना चुके मुन्ना बजरंगी की ताकत विधायक मुंख्तार अंसारी से हाथ मिलाने के बाद और बढ गई थी। इसके लिये मुन्ना बजरंगी ने 29 नवंबर 2005 .में कृष्णा नंद राय की हत्या करके मुख्तार के और करीब आ गया था। मामले में सीबीआई कोर्ट दिल्ली में केस चल रहा है। जनपद के लिलारी भरौली निवासी राकेश पांडेय ऊर्फ हनुमान पांडेय भी आरोपित है। मुख्तार के करीब लाने की कड़ी इसे ही माना जाता है। जेल में रहने के बाद भी गिरोह का संचालन करता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।