Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊAyushman Card Meeting for Senior Citizens Above 70 Years in Dohrighat

70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनेगा:फैजान

दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर सीएचसी अधीक्षक फैजान की अध्यक्षता में

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 15 Nov 2024 01:47 PM
share Share

दोहरीघाट(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर सीएचसी अधीक्षक फैजान की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक हुई। इसमें सीएचसी अधीक्षक ने 70 वर्ष के ऊपर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड प्रमुखता से बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य छूटे लाभार्थियों का भी कार्ड बनवाने को कहा।

सीएचसी अधीक्षक ड़ा फैजान ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत यह कार्डधारक को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को इस योजना से संबंधित आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। लाभार्थी आशा, सिएचओ, पंचायत सहायक और आयुष्मान मित्र की मदद से संपर्क कर बनवा सकते हैं। बीसीपीएम सुरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि लाभार्थी अपने मोबाइल फोन में आयुष्मान भारत एप को डाउनलोड करके आसानी से घर बैठे भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मापदंड यह है कि आवेदक की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान जमील अहमद, वीरपाल, निखिल राय, सुरेन्द्रनाथ यादव, राकेश त्यागी, सचिन श्रीवास्तव, सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें