Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊAwareness Seminar on PM Solar Energy Held in Mau to Prevent Middlemen Exploitation

पीएम सौर्य ऊर्जा की सब्सिडी सीधे खाते में जाएगी

मऊ में पीएम सौर्य ऊर्जा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिशाषी अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि सरकार सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजेगी। लोगों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 24 Nov 2024 02:39 PM
share Share

मऊ, संवाददाता। घोसी स्थित विद्युत विभाग के परिसर में पीएम सौर्य ऊर्जा को लेकर अधिशाषी अभियंता अजीत कुमार के नेतृत्व में संगोष्ठी सम्पन्न हुई। जिसमें लोगों को दलालों से सावधान होने के लिए जागरूक किया गया। अधिशासी अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि पीएम सौर्य ऊर्जा के तहत मिलने वाले सब्सिडी को सरकार लाभार्थी के खाते में सीधे भेजेगी। किसी दलाल के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है। उप खंडीय अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव एवं जेई अजय कुमार त्रिवेदी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिवम, संजीव, कृपा देवी, उषा देवी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें