रैली निकालकर जलवायु परिवर्तन के बारे में दी जानकारी
Mau News - स्थानीय महिला ग्राम उद्योग सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम पंचायत मालव एवं सुरूहुरपुर में रविवार को जलवायु परिवर्तन विषय पर जागरूकता बैठक हुई।
मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय महिला ग्राम उद्योग सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत मालव एवं सुरूहुरपुर में रविवार को जलवायु परिवर्तन विषय पर जागरूकता बैठक हुई। ग्राम पंचायत में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। समिति के सचिव संजय कुमार मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए जलवायु परिवर्तन से होने वाली हानियों से अवगत कराया। साथ ही जलवायु परिवर्तन के कारणों की पहचान करके उसके विरुद्ध काम करने की सीख दी। वहीं अनावश्यक रूप से पानी को बहाने और जल को बचाने के बाबत जागरुक किया। बताया कि तालाबों का सुंदरीकरण और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर हम पर्यावरण के संतुलन को ठीक कर सकते हैं। मौसम के अनुरूप कृषि प्रणाली अपनाकर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को काम किया जा सकता है। इस मौके पर दोनों ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान, ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।