फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनवाने में एक गिरफ्तार
Mau News - कोपागंज थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के मामले में फरार अभियुक्त मो. अफजल को कसारा मोड़ के पास गिरफ्तार किया। वह दोस्तपुरा मुहल्ला का निवासी है और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस...
पूराघाट। कोपागंज थाने की पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पासपोर्ट बनवाने में फर्जी दस्तावेज के मामले में फरार एक अभियुक्त को कसारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में कोपागंज के दोस्तपुरा मुहल्ला निवासी मो. अफजल फरार चल रहा था। पुलिस टीम की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान थाना कोपागंज पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि फरार अभियुक्त कसारा मोड़ के पास आया हुआ है। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कसारा मोड़ के पास दबिश देकर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त मो. अफजल दोस्तपुरा थाना कोपागंज के रुप में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।