Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAnnual Sports Day at DCSK PG College Celebrates Talent and Champions

पुरुष वर्ग में मंटू और महिलाओं में रेखा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Mau News - डीसीएसके पीजी कॉलेज का वार्षिक कीड़ा समारोह शुक्रवार को जीवनराम छात्रावास खेल मैदान पर आयोजित किया गया। इस समारोह में मंटू यादव और रेखा को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 8 March 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
पुरुष वर्ग में मंटू और महिलाओं में रेखा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मऊ। डीसीएसके पीजी कॉलेज के वार्षिक कीड़ा समारोह का आयोजन शुक्रवार को जीवनराम छात्रावास खेल मैदान पर आयोजित किया गया। इसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का चैंपियन खिलाड़ी पुरुष वर्ग में मंटू यादव और महिला वर्ग में रेखा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शर्वेश पांडे ने समारोह का शुभारंभ मशाल प्रज्ज्वलन के साथ किया। वार्षिक कीड़ा समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम जॉनसन राजभर, द्वितीय उदयभान और तृतीय सतीश यादव रहे। 200 मीटर दौड़ में प्रथम मंटू यादव, द्वितीय उदयभान और तृतीय कनिष्क चौहान रहे। महिला वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम रेखा राजभर, द्वितीय रोशनी यादव और तृतीय रेनू यादव रहीं। 200 मीटर में प्रथम रेखा, द्वितीय रोशनी यादव और तृतीय रिंकि राव रहीं। विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य एक समाज की चुनौती बन गई है। खेल ही एक माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपने समाज को छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रख सकते हैं। छात्र-छात्राओं के बीच खेल भावना देखकर मन अभिभूत हो गया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.हरिलाल ने खेल कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया। साथ ही आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें