Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAnnual Inspection of Kopaganj Police Station by ASP Mahesh Singh Atri

लावारिस गाड़ियों की नीलामी के दिए निर्देश

Mau News - कोपागंज थाने का वार्षिक निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने किया। उन्होंने कबाड़ में पड़ी लावारिस गाड़ियों की नीलामी कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाने की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 11 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
लावारिस गाड़ियों की नीलामी के दिए निर्देश

पूराघाट। कोपागंज थाने का वार्षिक निरीक्षण सोमवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने किया, जिसमे कबाड़ लावारिस पड़ी गाड़ियों के नीलामी कराने का निर्देश दिया। वहीं नापी कर बाउंड्रीवाल बनवाने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों को खंगाला, रसोई घर, बैरक कक्ष में पहुंचकर अवलोकन किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान हिस्ट्रीशीटर,गैंगेस्टर सहित अन्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर फाइलों को खंगाला। थाने के अंदर बदहाल स्थिति में पड़ी दो पाहिया वाहनों को देखकर नाराजगी जाहिर किया। वहीं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि लावारिस और न्यायालय से संबंधित मुकदमे में कागजत सही कर उसको जल्द निस्तारित करें, जिससे वाहन स्वामी को सही गाड़ी मिल सके। वहीं, थाना प्रांगण में बन रहे बैरक को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।