Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAnnual Celebration and Sharda Seminar at Primary School Sausarwan

25 मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, कार्यक्रमों को सराहा

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि श्वेता मौर्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 25 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 19 March 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
25 मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, कार्यक्रमों को सराहा

मुहम्मदाबाद गोहना। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित प्राथमिक विद्यालय सौसरवां के परिसर में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्वेता मौर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के 25 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, दाण्डिया नृत्य, देशभक्ति गीत, योग - प्रदर्शन, पी. टी. व्यायाम एवं विशेष प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। बच्चों के मनोहारी हैरतअंगेज योगा प्रदर्शन व नृत्य संगीत के कार्यक्रमों की सराहना की। प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रा. वि सौसरवा में अपने बच्चों का नामांकन करावें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बृजमोहन युवा भारत राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्वी तथा राजन वैदिक सचिव डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन, नागेन्द्र सिंह, बृजबिहारी सिंह, ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नान्हक राम, नागेन्द्र सिंह, बृजबिहारी सिंह, सुबाष सिंह, शशिभूषण राय, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें