563 पशुओं की जांच, नौ पशुओं का गर्भ परीक्षण
Mau News - सूरजपुर में गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 563 पशुओं की जांच की गई और दवाइयाँ वितरित की गईं। मुख्य अतिथि मनोज मेघवाल ने पशुओं का बीमा कराने पर जोर दिया। पशु...
सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लॉक अंतर्गत मोहम्मदपुर में गुरुवार को पशुपालन विभाग द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गो पूजन के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। शिविर में 563 पशुओं की जांच के बाद दवा वितरित की गई। इसमें नौ पशुओं का गर्भ परीक्षण भी किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मनोज मेघवाल ने कहा कि पशुओं का बीमा कराएं। सरकार द्वारा पशुधन बीमा योजना अंतर्गत बीमा कराया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा.केके कमल ने पशुओं में होने वाली बीमारी से बचाव की जानकारी दी। पशुधन प्रसार अधिकारी डा.रवि प्रकाश राना ने नवजात पशु शिशुओं को ठंडक से बचाव करने को कहा। गर्भवती व दूध दे रही मादा जानवरों को अधिक दाना व ताजा पानी देने की सलाह दी। पशु पालकों को प्रोत्साहित किए जाने को संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, अमित राय, लल्लन सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ.महेश पटेल, संतोष मिश्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।