Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAnil Mishra Wins President Position in Ghosi Tehsil Bar Association Elections

घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए अनिल

Mau News - घोसी तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल मिश्रा ने शानदार जीत हासिल की। उन्होंने इरफान उल्लाह को 11 मतों से हराया। कुल 56 मतदाताओं में से 51 ने मतदान किया, जिसमें अनिल को 31 और इरफान को 20 वोट मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 11 Jan 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on

घोसी। तहसील बार एसोसिएशन घोसी का शुक्रवार को दुबारा हुए चुनाव में अनिल मिश्रा ने शानदार जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इरफान उल्लाह को 11 मतों से हराया। इस चुनाव में 56 मतदाताओं के सापेक्ष 51 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अनिल मिश्रा को कुल 31 वोट मिले, जबकि इरफान उल्लाह को 20 वोट मिले। चुनाव के परिणामों के बाद अधिवक्ताओं ने अनिल मिश्रा को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया। अधिवक्ताओं ने कहा कि अनिल मिश्रा की जीत ने एसोसिएशन में नए नेतृत्व की उम्मीदें जगा दी हैं। उनके समर्थकों ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके कार्यकाल को एसोसिएशन के लिए समृद्ध और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। यह चुनाव तहसील बार एसोसिएशन के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, जहां अनिल मिश्रा के नेतृत्व में नए बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

कलक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने दी बधाई

घोसी। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल मिश्रा की जीत के बाद कलक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी। वरिष्ठ अधिवक्ता शमशाद अहमद ने कहा अनिल मिश्रा के नेतृत्व में एसोसिएशन को नई दिशा मिलेगी और वह अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करेंगे। बधाई देने वालों में दिनेश राय, रत्नेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, ब्रह्मदेव उपाध्याय, रफीउल्लाह खान, सुतीक्ष्ण मिश्र, सतीश पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय समेत अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें