Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊAlerts to Kotdars who did not lift regular food grains

नियमित खाद्यान्न का उठान न करने वाले कोटेदारों को चेताया

पहसा। हिन्दुस्तान संवाद जिला पूर्ति अधिकारी ने रतनपुरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 15 May 2021 06:00 PM
share Share

पहसा। हिन्दुस्तान संवाद

जिला पूर्ति अधिकारी ने रतनपुरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र एवं विपणन गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी अजय कुमार गौतम ने विपणन गोदाम पर राशन निर्गमन कराने आए उचित दर विक्रेताओं से उनकी समस्याओं को सुना तथा अभी तक नियमित खाद्यान्न का उठान न करने वाले उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे तत्काल राशन का उठान कर वितरण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही किए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पता चला कि विपणन गोदाम पर बीते 13 मई तक कुल 9857 क्विंटल गेहूं की खरीद 197 किसानों से की गई है तथा 324 टोकन लगा हुआ है। विपणन निरीक्षक जाहिद कमाल पाशा ने बताया कि गेहूं की खरीद उत्तरोत्तर रूप से जारी है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है। इस दौरान मौके पर विपणन निरीक्षक जाहिद कमाल पाशा एवं आपूर्ति निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें