Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAjay Smriti Scholarship Exam Held on Jamuna Rai s 23rd Death Anniversary

छात्रवृत्ति परीक्षा में 142 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

Mau News - - 29 अक्तूबर को जारी होगा छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम छात्रवृत्ति परीक्षा में 142 छात्र-छात्राओं लिया भागछात्रवृत्ति परीक्षा में 142 छात्र-छात्राओं लिय

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 20 Oct 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट विकासखंड क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व प्रधानाचार्य स्व.जमुना राय की 23वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को विभूति नारायण इण्टर कॉलेज सूरजपुर के प्रांगण में अजय स्मृति छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा नामित कक्षा 9, 10, 11 और 12 के 142 छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया। इस छात्रवृति परीक्षा का परिणाम 29 अक्तूबर को दस बजे घोषित किया जायेगा।

अजय स्मृति छात्रवृत्ति परीक्षा के संयोजक गंगाधर राय ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा में बालक व बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमश: 1000 व 500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति एक वर्ष तक तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 2000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपयोगी पुस्तकों का सेट, प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह स्व.अजय की दसवीं पुण्यतिथि पर 30 अक्तूबर को समुद्रा भवन सूरजपुर पर सायं तीन बजे प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें