छात्रवृत्ति परीक्षा में वैभव और गरिमा ने मारी बाजी
Mau News - सूरजपुर में जमुना स्मृति संस्थान द्वारा 19 अक्तूबर को आयोजित 'अजय स्मृति छात्रवृत्ति परीक्षा 2024' का परिणाम घोषित किया गया। बालक वर्ग में वैभव उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग...
सूरजपुर। जमुना स्मृति संस्थान, सूरजपुर की ओर से विगत 19 अक्तूबर, को आयोजित ‘अजय स्मृति छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बालक वर्ग में वैभव उपाध्याय कक्षा 11 प्रथम, नितिल कक्षा 10 द्वितीय स्थान तथा चन्द्रकेतु मल्ल कक्षा 10 तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में महादेवी गरिमा मौर्य कक्षा 11 प्रथम, शिवानी गुप्ता कक्षा 10 द्वितीय तथा सृष्टि यादव कक्षा 11 तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों वर्ग में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को क्रमश: 1000 व 500 प्रतिमास की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में अगले मास नवम्बर से 12 महीनों तक प्रदान की जाएगी। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को एक मुश्त 2000 का नक़द सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आगामी 30 अक्तूबर को सुभद्रा भवन सूरजपुर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।