Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊAjay Smriti Scholarship Exam 2024 Awards Ceremony Held in Surajpur

छात्रवृत्ति परीक्षा में वैभव और गरिमा ने मारी बाजी

19 अक्टूबर को सूरजपुर में जमुना स्मृति संस्थान द्वारा ‘अजय स्मृति छात्रवृत्ति परीक्षा-2024’ का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वैभव उपाध्याय और बालिका वर्ग में महादेवी गरिमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 30 Oct 2024 11:33 PM
share Share

सूरजपुर। जमुना स्मृति संस्थान, सूरजपुर की ओर से 19 अक्तूबर को आयोजित ‘अजय स्मृति छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को शुभद्रा भवन सूरजपुर पर हुआ। स्व.अजय कुमार राय की दसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में वैभव उपाध्याय ने 190 अंक प्राप्त कर प्रथम, नितिल 185 अंक प्राप्त कर द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में महादेवी गरिमा मौर्य ने 179 अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवानी गुप्ता ने 158 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों वर्ग में क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को क्रमश: 1000 और 500 प्रतिमास की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में नवम्बर से 12 महीनों तक प्रदान की जाएगी। वहीं बालक और बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को एक मुश्त 2000 का नक़द सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर उपाध्याय और विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गंगाधर राय मौजूद रहे। इस अवसर पर अनंजय राय सदस्य वाणिज्य कर अधिकरण वाराणसी, रुचिर रंजन राय एडोवकेट सर्वोच्च न्यायालय, रामप्रसाद सिंह पूर्व प्रवक्ता, अंकित राय, राजेश राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें