दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्रवाई की लटकी तलवार
मऊ के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड छह के आंगनबाड़ी केंद्र की दो कार्यकत्रियों पूजा यादव और आभा सिंह पर अनियमितताओं के कारण कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इन्हें विकास भवन में तीन कार्यदिवस के अंदर...
मऊ, संवाददाता। जिले के रानीपुर ब्लॉक के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड छह के आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। अंतिम अवसर देते हुए इन्हें विकास भवन स्थित कार्यालय में तीन कार्यदिवस के अंदर अक्टूबर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड छह के आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में मिली शिकायतों को लेकर जांच की गई थी। जांच में दोनों केंद्रों पर तैनात कार्यकत्री पूजा यादव और आभा सिंह द्वारा केंद्र का सही ढंग से संचालन न करना और अन्य कई अनियमित्ता मिली। जिसके संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया। लेकिन अब तक कोई जवाब नही मिला। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एक अंतिम अवसर देते हुए तीन कार्य दिवस के अंदर कार्यलय में अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का पत्र जारी किया गया है। इसके बाद आंगनबाडी कार्यकत्री पद की मानदेय आधारित सेवा समाप्त कर दी जायेगी, तथा गबन की गई नकद एवं खाद्यान्न की शासकीय धन के बराबर वसूली जायेगीम्
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।