दिल्ली में गोपाल राय की जीत पर जिले में दौड़ी खुशी की लहर
Mau News - दिल्ली विधान सभा चुनाव में जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरीडीह सिपाह इब्राहिमाबाद निवासी गोपाल राय के तीसरी बार विजयी होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छा गया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई...
दिल्ली विधान सभा चुनाव में जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरीडीह सिपाह इब्राहिमाबाद निवासी गोपाल राय के तीसरी बार विजयी होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छा गया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाया।
देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी से लगातार तीसरी बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले पूर्व मंत्री गोपाल राय के गांव गोबरीडीह में बुधवार को ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्र के गोबरीडीह निवासी गोपाल राय की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई थी। मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरीडीह (सिपाह इब्राहिमाबाद) में 10 मई 1975 को गोपाल राय किसान परिवार में पैदा हुए। यहां उन्होंने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ली। लखनऊ विवि से समाजशास्त्र में पोस्टग्रेजुएट हैं। लखनऊ में पढ़ाई के दौरान किसी आंदोलन में 18 जनवरी 1999 को इनके गर्दन में गोली मारी गयी। गोली रीढ़ की हड्डी में आकर फंस गयी। वह जिंदा तो बचे मगर गर्दन के नीचे का हिस्सा पूरी तरह निष्क्रिय हो गया। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में महीनों चले इलाज के बाद सुधार की धीमी गति को देखकर डॉक्टरों ने इन्हें घर ले जाकर एक्सरसाइज कराने की सलाह दी। इन्होंने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया। अन्ना आंदोलन के दौरान वह केजरीवाल से जुड़े थे। 2015 में गोपाल राय ने नरेश गौड़ को हरा कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्हें केजरीवाल सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री बनाया गया।बुधवार को श्री राय के पैतृक आवास पर एकत्रित ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान लल्लन सिंह, सुनील राय, राजकिशोर चौहान, सुरेंद्र राय, राजेश राय, विनोद राय, रामप्यारे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।