गांवों में कोरोना प्रसार रोकने को लेकर बनायी रणनीति
कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक के ग्राम सभा खुखुंदवा में मंगलवार को कोरोना निगरानी...
कोपागंज। हिन्दुस्तान संवाद
ब्लॉक के ग्राम सभा खुखुंदवा में मंगलवार को कोरोना निगरानी समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अवर अभियंता सेक्टर मजिस्ट्रेट बलवंत चौहान ने किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट बलवंत चौहान ने मंगलवार को ग्राम सभा खुखुंदवा में समिति के जिम्मेदार सदस्यों को इस महामारी के बचाव कार्य में उनके अहम कर्तव्यों को बताया। जिससे बाहर से आ रहे प्रवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण व उनको क्वारंटीन किस प्रकार किया जाए। जिससे कोरोना को उनके घर परिवार व मोहल्लों से लेकर गांव में फैलने से रोका जाए।
बैठक में आंगनबाड़ी विभाग की महिलाओं से लेकर गांव के जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया था। जिन्हें जागरूक करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट बलवंत चौहान ने बताया कि आपके एक प्रयास से गांव में कोरोना फैलने से रोका जा सकता है। इलाके में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी करें। जो भी प्रवासी व्यक्ति आपके गली मोहल्ले में बाहर से लौट कर आ रहे हैं। उन्होंने निगरानी समिति से घर-घर सर्वे कार्य करने के साथ टेम्प्रेचर नापने को कहा और जो संदिग्ध मिले उन्हें जांच के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उचित क्वारंटीन कराएं। बैठक में सचिव नन्द बिहारी, लेखपाल नीतीश राय, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण राय, ए एन एम सुधा राय , आशा देवी, दीपक कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।