परसिया देवारा में अज्ञात कारणों से लगी आग, 80 झोपड़ी राख
0 कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बुझायी आग, लाखों का नुकसान परसिया देवारा में अज्ञात कारणों लगी आग, 80 झोपड़ीपरसिया देवारा में अज्ञात कारणों लगी आग,...
मधुबन । हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के परसिया देवारा में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लगभग 80 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। वहीं इसमें रखा लाखों के गृहस्थी का सामान अग्नि देव के काल के गाल में समाहित हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझा पाया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।
क्षेत्र के परसिया देवारा में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जो तेज हवाओं के संपर्क में आकर विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते एक के बाद एक रिहायशी झोपड़ियों को अग्नि देव अपना निशाना बनाने लगे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक दर्जन परिवारों की गृहस्थी को लील लिया। यह देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने लगे। लेकिन जब तक आग बुझायी जातीय तब तक लाखों के गृहस्थी के सामान सहित 80 रिहायशी झोपड़ियां राख के ढेर में बदल गई। गेहूं, चावल, बिस्तर एवं घर में रखा सारा सामान राख हो गया। ग्रामीण कुछ कर पाते की सामदेव, इन्द्र देव, सुबच्चन, बालचंद्र प्रसाद , सुदर्शन सहित एक दर्जन ग्रामीणों के रिहाइसी झोपड़ी जल कर राख हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।