Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊ60 to 70 dead bodies now arriving at Muktidham crematorium

मुक्तिधाम श्मशान घाट पर अब पहुंच रहे 60 से 70 शव

दोहरीघाट। हिन्दुस्तान संवाद एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण पूरी तरह जनपद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 18 May 2021 05:50 PM
share Share

दोहरीघाट। हिन्दुस्तान संवाद

एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण पूरी तरह जनपद को घेर रहा है। वहीं मुक्तिधाम शमशान गौरीशंकर घाट पर प्रतिदिन शवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था। लेकिन शुक्रवार से शवों की संख्या में भारी कमी आयी है। वहीं शुक्रवार को कुल 52 शव, शनिवार को 57 शव, रविवार को 59 शव, सोमवार को 62 शव तथा मंगलवार को 70 शवो का दाह संस्कार हुआ मुक्तिधाम पर हुआ। जबकि एक सप्ताह पहले शवों का आंकड़ा प्रतिदिन 130 से लेकर 140 था। जिसमे आये दिन कोरोना से हुई मौतों का भी शव था।

मुक्तिधाम श्मशान गौरीशंकर घाट के संस्थापक गुलाबचन्द गुप्त ने बताया कि मुक्तिधाम पर शवो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही संख्या से हमलोग भी परेशान हो गये थे। लेकिन शुक्रवार को शवों की संख्या में भारी कमी आयी है। कुल 52 शव घाट पर जलाये गये अब 50 प्रतिशत मरने वालों की संख्या में कमी आयी है। जबकि तीन कोरोना पॉजिटिव लाशों का भी दाह संस्कार हुआ। लाशो की संख्या लगातार बढ़ने से शव फूंकने की जगह कम पड़ गयी थी। लोग घाट के नजदीक खेतों में शवों को जला रहे थे। जबकि इतनी शवों की संख्या कभी नहीं आती थी। अभी एक सप्ताह पहले लाशों की संख्या घाट पर 120 से लेकर से 140 तक थी। लेकिन उसके बाद लगातार शवो की संख्या मे कमी आ रही है। जबकि पता ही नहीं चल रहा है कि कौन कोरोना मरीज है, कौन नहीं। जबकि एम्बुलेंस से लाशे जब आ रही है तब कोरोना पॉजीटिव लाश का पता चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें