Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊ16-Year-Old Found Dead in Ranipur Health Center Police Register Case Against Six Suspects

किशोर की मौत के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा

रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में 16 वर्षीय किशोर की लटककर मौत हो गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 26 Aug 2024 11:31 PM
share Share

रानीपुर (मऊ)। रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में 16 वर्षीय किशोर की फंदे से लटककर हुई मौत के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दी है, थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। बताते चलें कि रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मशीपुर गांव निवासी 16 वर्षीय छात्र अंकित सोनकर कक्षा 9 की पढ़ाई करता था। नित्य की भांति दो दिन पूर्व शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घर से स्कूल के लिए निकला था। देर शाम तक अंकित स्कूल से घर वापस नहीं पहुंचा। घर वापस नहीं आने पर परिजन काफी परेशान हो गए थे और स्कूल पहुंचकर जानकारी हासिल किए थे। स्कूल के सीसी कैमरे को खंगालने पर पता चला था कि किशोर उस दिन स्कूल नहीं आया था। इस बीच रविवार की सुबह अचानक घर से कुछ दूर खुरहट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक कमरे में स्कूल का ड्रेस पहने एक किशोर का शव फंदे से लटक मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। शव की शिनाख्त रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मशीपुर गांव निवासी 16 वर्षीय अंकित सोनकर के रुप में किया गया था। घटना के बाबत मृतक किशोर के परिजनों की तहरीर के आधार पर रानीपुर थाने की पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दावा किया कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें