15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
Mau News - रतनपुरा ब्लाक के धर्मागतपुर में 15 दिवसीय ब्यूटीशियन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षार्थियों का असेस्मेंट होगा और ऑनलाइन प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम...
पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। रतनपुरा ब्लाक अंतर्गत मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र धर्मागतपुर पर ब्यूटीशियन पर आधारित 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को शुरु हुआ। प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन सेक्टर स्किल काउंसिल दिल्ली की ओर से सभी प्रशिक्षार्थियों का असेस्मेंट किया जायेगा। तत्पश्चात् आनलाईन प्राप्त प्रमाण पत्र वितरीत किये जायेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मऊ के कनिष्ठ सहायक संजीव मिश्रा ने विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी। प्राचार्य अभय कुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षण योजना से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देते हुए प्रशिक्षण अवधि में उपस्थित महिलाओं को प्रतिदिन 250 रूपये की दर से छात्रवृत्ति दी जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षार्थियों को चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित कच्चा माल व अन्य सामग्री नियमानुसार नि:शुल्क दी जायेगी। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के तकनीकी सहायक रविशंकर दूबे, मिथिलेश कुमार यादव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर नवप्रभात सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।