Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsYouth Parliament Applications Open Nationwide for Developed India Initiative

विकसित भारत युवा संसद को मांगे युवाओं से आवेदन

Mathura News - विकसित भारत युवा संसद के लिए देशभर से 18 से 25 वर्ष के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। चयनित युवा एक मिनट का वीडियो अपलोड करके अपनी अभिव्यक्ति करेंगे। मथुरा और हाथरस के 150 प्रतिभागियों का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 5 March 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
विकसित भारत युवा संसद को मांगे युवाओं से आवेदन

विकसित भारत युवा संसद के लिए देश भर के साथ जिले के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें चयनित युवाओं को भारतीय संसद तक अभिव्यक्ति करने का मौका मिलेगा। इसके लिए जिले में एक देश एक चुनाव विषय का चयन किया है। यहां मथुरा के साथ हाथरस जिले के युवा भी प्रतिभाग कर सकेंगे। इसमें 18 से 25 वर्ष तक की आयु के युवाओं को उनकी स्वयं की विकसित भारत की अवधारणा विषय पर एक मिनट का वीडियो माई भारत पोर्टल ऑनलाइन अपलोड करके आवेदन करना होगा। इसके लिए नेहरू युवा केंद्र एवं केआर गर्ल्स कॉलेज की समिति बनाई गई है। इनकी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों में से दोनों जिलों के श्रेष्ठ 150 प्रतिभागियों का चयन करेगी। जो केआर गर्ल्स कॉलेज सभागार की युवा संसद में प्रतिभाग कर सकेंगे। केंद्र के जिला युवा अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने बताया कि इसमें निर्णायक मंडल द्वारा 10 युवाओं का चयन किया जाएगा। जो राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तर से चयनित युवा केन्द्र स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इसमें विजेताओं को संसद में अभिव्यक्ति का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें